जांजगीर-चांपा - कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद सीईओ, पीएम आवास योजना ब्लॉक कॉर्डिनेटर, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी और तकनीकी सहायकों के साथ जिले के विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की।
सीईओ ने कहा कि यह योजना शासन की महत्वपूर्ण पहलों में से एक है, और सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ समय सीमा में मिलना चाहिए। उन्होंने फील्ड अमले को आवास निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने आवास स्वीकृत हितग्राहियों से जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मानसून के मौसम के समाप्त होने के बाद समय सीमा में आवास पूर्ण हों।
इसके अलावा, उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कृषि मूलक कार्यों को गांव-गांव में प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, कार्यक्रम अधिकारी और तकनीकी सहायक शामिल रहे।