कोण्डागांव: विधायक लता उसेण्डी ने ग्रामीणों से की समस्याओं की सुनवाई, 214 आवेदन प्राप्त Kondagaon: MLA Lata Usendi heard the problems of villagers, 214 applications received

कोण्डागांव: विधायक लता उसेण्डी ने ग्रामीणों से की समस्याओं की सुनवाई, 214 आवेदन प्राप्त Kondagaon: MLA Lata Usendi heard the problems of villagers, 214 applications received

 कोण्डागांव - बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी की उपस्थिति में ग्राम चिपावण्ड में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने 17.37 लाख रुपये के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। शिविर में 214 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 77 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

विधायक ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गांव-गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के युवाओं से बस्तर ओलंपिक में भाग लेने की अपील की, जिससे उनकी खेल प्रतिभा निखर सके।

कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने शिविर के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, और अन्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया, जिसमें आयुष्मान कार्ड, बीज, ऋण पुस्तिकाएं, और वन अधिकार पत्र शामिल थे।

इस आयोजन में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शिवलाल मण्डावी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, और जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post