धार विधायक ने कहा: सामाजिक सरोकारों के लिए मिलकर काम करें"Dhar MLA said: Let's work together for social concerns.

धार विधायक ने कहा: सामाजिक सरोकारों के लिए मिलकर काम करें"Dhar MLA said: Let's work together for social concerns.

 धार  -  धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने पीथमपुर में आयोजित 5 नई औद्योगिक इकाइयों के वर्चुअली भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि सामाजिक सरोकारों के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड का और अधिक व्यावहारिक उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने उद्यमियों से अपील की कि यदि सभी मिलकर काम करें तो क्षेत्र की तक़दीर बदल सकती है।

उद्यमियों का सामाजिक दायित्व:

महू विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को स्वर्णिम देश बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए उद्यमियों को अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा। उन्होंने उद्यमियों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने रोजगार में तीस प्रतिशत स्थानीय लोगों को अवसर दें।

भूमिपूजन के मुख्य तथ्य:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम से पीथमपुर में स्थापित होने वाली इन इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन किया। इन 5 इकाइयों में से कुछ प्रमुख हैं:

  1. पीनेकल मोबिलिटी प्रायवेट लिमिटेड - ई.वी. बस एवं लाईट कमर्शियल व्हीकल बनाने के लिए, 1600 करोड़ का निवेश, 501 रोजगार।
  2. कोर ब्लॉक स्केफहोल्डिंग एण्ड फार्म वर्क प्रायवेट लिमिटेड - मेटल पाईप बनाने के लिए, 150 करोड़ का निवेश, 350 रोजगार।
  3. कारनिश पॉवरझोन प्रायवेट लिमिटेड - इलेक्ट्रीक मशीनरी एवं इक्विपमेंट्स के लिए, 1.5 करोड़ का निवेश, 27 रोजगार।
  4. माँ तुलजा इंडस्ट्रीज - प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकेजिंग के लिए, 0.48 करोड़ का निवेश, 13 रोजगार।
  5. श्री गजानन इंटरप्राईजेस - नॉनफेरस मेटल एवं प्रोडक्ट के लिए, 0.43 करोड़ का निवेश, 5 रोजगार।

उपस्थित अधिकारी:

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने यहां निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ चर्चा भी की।

इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि विकास का मार्ग सामूहिक प्रयासों और स्थानीय प्रतिभा के उचित उपयोग से ही संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post