![]() |
आयुष विभाग ने सीएम राइज स्कूल देवास में तनाव प्रबंधन शिविर आयोजित किया AYUSH department organized stress management camp at CM Rise School Dewas |
देवास - नवम् आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुष विभाग ने सीएम राइज स्कूल बालगढ़ में तनाव प्रबंधन शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें योगाभ्यास कराकर तनाव प्रबंधन के तरीके सिखाए गए।
कार्यक्रम के दौरान, आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने और एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने के उपाय बताए। विद्यार्थियों को बताया गया कि योग, संतुलित आयुष जीवन पद्धति, और ऋतुचर्या के पालन से वे मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार होगा और वे समाज, परिवार, और देश के लिए बेहतर योगदान कर सकेंगे।
आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. ममता जूनवाल ने "वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार" विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी और उन्हें योगाभ्यास भी करवाया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी "नवम् आयुर्वेद दिवस" पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस शिविर में डॉ. प्रांजलि भारद्वाज, योग शिक्षक हीरालाल जाट, और स्कूल स्टाफ सहित अन्य संबंधित व्यक्ति भी उपस्थित थे।
आयुष विभाग का यह प्रयास विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के महत्व को समझाने में सहायक होगा, जिससे वे पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।