धमतरी: क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी, आरोपी राजू गुप्ता कलकत्ता से पकड़ा गया! Dhamtari: Cheating investors in cryptocurrency, accused Raju Gupta caught from Calcutta!


धमतरी: क्रिप्टोकरेंसी में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी, आरोपी राजू गुप्ता कलकत्ता से पकड़ा गया! Dhamtari: Cheating investors in cryptocurrency, accused Raju Gupta caught from Calcutta!


 धमतरी -  धमतरी पुलिस ने औराबीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी के हैंड आरोपी राजू गुप्ता को कलकत्ता से गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व इसी मामले में धमतरी के आरोपी निर्मल सार्वा को भी गिरफ्तार किया गया था।

मामले का संक्षिप्त विवरण: प्रार्थी भुपेश चौधरी ने शिकायत की थी कि आरोपी निर्मल सार्वा और मेहताब आलम ने उन्हें औराबीटक्वाईन नामक कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झूठा आश्वासन देकर, फोन पे और गुगल पे के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर में 3,20,000 रुपये ट्रांसफर करवाने के लिए कहा। इसके बाद भुपेश चौधरी ने अपने स्टेट बैंक खाते के माध्यम से दोनों आरोपियों को करीब दो वर्षों में कुल 18,27,000 रुपये दिए।

भुपेश चौधरी के परिचितों, भुपेन्द्र साहू और श्याम वरयानी से भी इस कंपनी के जरिए बड़ी मात्रा में धन जमा करवाया गया। लेकिन उक्त रकम पीड़ितों को आज तक वापस नहीं मिली। प्रार्थी के आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी निर्मल सार्वा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ वह जेल में हैं। आरोपी मेहताब आलम से पूछताछ में राजू गुप्ता का नाम सामने आया, जो औराबीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी का हैंड है।

राजू गुप्ता को कलकत्ता पुलिस ने पकड़ने के लिए धमतरी पुलिस की टीम कलकत्ता भेजी थी। जहां उसे कड़ाई से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त एप्पल कंपनी का मोबाइल भी जब्त किया गया।

आरोपी राजू गुप्ता, पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता, उम्र 41 वर्ष, निवासी नया सराय वार्ड नं. 16, बिहार सरीफ, नालंदा, बिहार हॉल बड़ानगर, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल को कलकत्ता के स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में उनि. अमित बघेल, प्रआर. दिनेश तुरकाने, आर. कुलदीप राजपूत और साजिद अली का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post