बलौदाबाजार, 02 अक्टूबर 2024/ थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली करने वाली हीराकली चतुर्वेदी (35 वर्ष), निवासी ग्राम सोनाडीह, को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हीराकली ने शहर एवं आसपास के कई लोगों को झांसे में लेकर उनके खिलाफ महिला संबंधी अपराध में फंसाने की धमकी दी। उसने लोक-लाज का भय दिखाकर लगभग पांच लोगों से मोटी रकम वसूली।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही कुछ आरोपियों को पकड़ा था, जिनकी पूछताछ के आधार पर हीराकली की संलिप्तता सामने आई। उसके खिलाफ तीन अलग-अलग अपराधों में कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें धारा 384, 389, 212, और 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
हीराकली चतुर्वेदी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।