संबंध समाप्त करने पर प्रेमी ने की गला घोंटकर हत्या, तखतपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई After breaking the relationship, lover strangled her to death, immediate action of Takhatpur police |
बिलासपुर – तखतपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका से संबंध विच्छेद पर हुए विवाद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। घटना के कुछ ही घंटों में तखतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय नरेन्द्र सोनकर उर्फ बौना, निवासी ठकुरीकांपा, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली के रूप में हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है: दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को, गीता सिंह ठाकुर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके किरायेदार नरेंद्र सोनकर के कमरे में एक महिला, लता सोनकर, पलंग पर पड़ी हुई है और उसके गले में स्कार्फ बंधा हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि मृतिका का गला घोंटकर हत्या की गई थी। मामले से जुड़े व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका और आरोपी के बीच प्रेम संबंध थे और वे अक्सर उस किराए के मकान में मिलते थे।
पुलिस ने संदेही नरेंद्र सोनकर को जरहागांव के ठकुरीकांपा से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि जब मृतिका ने संबंध समाप्त करने की बात कही, तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने यह भी बताया कि वह खुद आत्महत्या करने की सोच रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए तखतपुर पुलिस टीम की सराहना की जा रही है, और पुलिस अधीक्षक ने टीम को शाबाशी दी है।