![]() |
बेमेतरा में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति Appointment of new officers for preparing electoral roll in Bemetara |
बेमेतरा - छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, जिले के 9 नगर पंचायतों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। इस संबंध में प्रपत्र क, क-1, ख एवं प्रपत्र ग में दावा-आपत्ति लेने का कार्य शुरू किया जाएगा।
प्रपत्र क, ख एवं ग में दावें/आपत्तियां प्राधिकृत कर्मचारी को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजे तक होगी, जबकि प्रपत्र क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
विधानसभा निर्वाचन की मतदाता सूची (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024) के आधार पर नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर एवं परपोड़ी की वार्डवार मतदाता सूची तैयार की गई है। इसका प्रारंभिक प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों तथा नगर पंचायत कार्यालयों में किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे इस कार्य में सहयोग करें।
दावा-आपत्ति लेने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहेंगे। यह प्रक्रिया अवकाश दिवसों, शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगी।
नगरीय निकाय के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए केवल वही मतदाता आवेदन कर सकते हैं जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज है और जिन्होंने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। संशोधन या विलोपन के लिए भी निर्धारित प्रपत्र के साथ आवेदन किया जा सकता है।