कोरबा - कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों और ग्रामीण अंचलों से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का उचित परीक्षण कर शासन के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को सामाजिक पेंशन, दिव्यांग सहायता, और सहायक उपकरणों के आवेदनों को प्राथमिकता से जांचकर पात्र व्यक्तियों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया। 80 वर्षीय वृद्धा समारिन बाई के प्रधानमंत्री आवास की पूर्णता के लिए जिला प्रशासन की निगरानी में कार्य कराने के लिए भी निर्देश दिए गए।
एक अन्य आवेदक, संतोष कुमार ने बताया कि वह दीपका स्थित कैंटिन में पिछले 5 वर्षों से काम कर रहा है, लेकिन उसका पारिश्रमिक अभी तक लंबित है। कलेक्टर ने सहायक श्रमायुक्त को मामले की त्वरित जांच करने और पारिश्रमिक का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, ग्रामीणों ने सिटी बस के परिचालन बढ़ाने और विभिन्न रूटों पर फेरों को बढ़ाने की मांग की। कलेक्टर ने आवागमन की सुगमता के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त 100 आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर उनकी गुणवत्तापूर्ण जांच और निराकरण के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।