![]() |
कलेक्टर ने आवेदनों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश Collector gave instructions to officials for quick disposal of applications |
जांजगीर-चांपा – कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरणों और जनशिकायतों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, संबंधित विभागों को इन प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने घोषणा की कि 24 अक्टूबर को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खोखरी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस शिविर के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर को हाई स्कूल मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए, जिसमें आवागमन, स्टॉल, साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग और विद्युत व्यवस्था शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने सभी विभागों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान के तहत मासिक टेस्ट में 10वीं और 12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 15-15 छात्रों को रायपुर साइंस सेंटर का भ्रमण कराने हेतु आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति पर भर्ती कार्यवाही और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की रिक्त पदों की जानकारी ली और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आय-जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।