कोरबा में चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आगाज़, 520 प्रतिभागी करेंगे प्रदर्शन Four day school sports competition begins in Korba, 520 participants will perform

कोरबा में चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आगाज़, 520 प्रतिभागी करेंगे प्रदर्शन Four day school sports competition begins in Korba, 520 participants will perform

 कोरबा  - छत्तीसगढ़ के उर्जाधानी कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आज 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्री अजीत वसंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

खेलों का महत्व बताते हुए मंत्री देवांगन ने कहा, “यह गर्व का विषय है कि कोरबा जिले को इस प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और हमें हार-जीत से परे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता है।” उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रयास करें और भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का लक्ष्य रखें।

विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन में धैर्य और अनुशासन सिखाते हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी को अपने संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए खेल का आनंद लेना चाहिए।”

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना को आत्मसात करने और हार-जीत की सोच से परे होकर प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग के 520 खिलाड़ी (260 बालक और 260 बालिका) शामिल होंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिकेट और नेटबॉल की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

शुभारंभ समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और आकर्षक मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.पी. उपाध्याय ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post