कलेक्टर ने न्योता भोज में बच्चों को भोजन परोसा, नागरिकों से आयोजन की अपील की Collector served food to children in invitation banquet, appealed to citizens to organize the event |
कोरबा - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार, कोरबा जिले के स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस पहल के तहत कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज करतला विकासखंड के वनांचल ग्राम कोटमेर की शासकीय प्राथमिक शाला में आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में भाग लिया।
कलेक्टर ने बच्चों को खीर और पूड़ी के साथ भोजन परोसा और इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन या किसी भी विशेष अवसर पर आसपास के विद्यालयों में न्योता भोज का आयोजन करें, जिससे उनके विशेष दिन को यादगार बनाया जा सके।
इस दौरान, कलेक्टर ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने और शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों से मातृभाषा में बातचीत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य, ग्राम कोटमेर के सरपंच, विद्यार्थियों के पालकगण और अन्य ग्रामीण भी शामिल हुए। इस अवसर पर, कोटमेर के ग्रामीणों ने कलेक्टर से चर्चा की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।