अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, मंत्री टंकराम वर्मा ने दी श्रद्धांजलि Atal Bihari Vajpayee's statue unveiled, Minister Tankram Verma paid tribute |
रायपुर - धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत करेली (छोटी) स्थित शीतला मंदिर चौक में भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने स्व. वाजपेयी के छत्तीसगढ़ के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का सपना था कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
मंत्री ने करेली (छोटी) में गुड़गुड़ी चौक पर सांस्कृतिक कला मंच और सांसद निधि से निर्मित गायत्री मंदिर शेड का भी लोकार्पण किया। इस समारोह में पूर्व विधायक श्री श्रावण मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़िया संस्कृति के प्रति लगाव को दर्शाता है और उनके योगदान को सम्मानित करने का एक प्रयास है।