![]() |
कलेक्टर कन्याल ने निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं पर दिया प्रशिक्षण का निर्देश Collector Kanyal gave instructions for training on all aspects of the election process. |
श्योपुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने विजयपुर में उप निर्वाचन की तैयारियों को लेकर आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मतदान दलों का प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, और मास्टर ट्रेनर्स को आसान भाषा में विभिन्न मॉड्यूल बनाकर प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन की प्रक्रिया के सभी पहलुओं, जैसे सामग्री वितरण, मॉक पोल, और मतदान सामग्री की जमा करने की प्रक्रिया, को विस्तार से मॉड्यूल में शामिल किया जाए। इससे मतदान दलों को व्यवहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यों की योजना बनाकर रखें और समय पर उन्हें पूर्ण करें। इसके अलावा, राजनीतिक दलों की सभाओं के लिए सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन करने और हेलीपेड निर्माण के लिए स्थलों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 1 का प्रारंभिक प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में दो पालियों में ईवीएम मशीन के डेमो के साथ प्रदान किया जाएगा।
उपस्थित अधिकारी: इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन एवं श्री वायएस तोमर सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।