जेल अधिकारियों ने बंदियों को अधिकारों की जानकारी देकर किया जागरूक Jail officials made prisoners aware by giving them information about their rights

जेल अधिकारियों ने बंदियों को अधिकारों की जानकारी देकर किया जागरूक Jail officials made prisoners aware by giving them information about their rights

 धार - प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार, विशेष सत्र न्यायाधीश पंकज महेश्वरी और जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश कुमार सोनी द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला वार्ड में महिला बंदियों से बातचीत करते हुए विधिक प्रावधानों एवं उनके अधिकारों की जानकारी भी साझा की गई।

निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, डिप्टी चीफ नीति आचार्य सोनी और हर्षवर्धन चौहान (असिस्टेंट एल.ए.डी.सी) भी उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें न्याय दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post