राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों की प्रभारी कलेक्टर ने की समीक्षा Collector in-charge reviewed preparations for state level school sports competition

 

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों की प्रभारी कलेक्टर ने की समीक्षा Collector in-charge reviewed preparations for state level school sports competition


कोरबा  - कलेक्टर श्री अजीत वसंत के दिशा-निर्देशन में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों और छात्रावासों में गैस सिलेंडर से भोजन बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को थाना क्षेत्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर आयोजित करने, और स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्देश दिए। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी की भी समीक्षा की गई। बैठक में अन्य शासकीय कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post