राजनांदगांव - मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में श्रीमती सीमा गर्ग की पुस्तक 'हमारी संस्कृति हमारी धरोहर' का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने पुस्तक की सराहना करते हुए लेखिका को शुभकामनाएं दीं।
लेखिका श्रीमती सीमा गर्ग, जो राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग की माता हैं, ने बताया कि यह पुस्तक भारतीय संस्कृति, धार्मिक पूजा-पाठ, और रीति-रिवाजों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान अपने बड़े बेटे की शादी के समय उन्हें इस पुस्तक को लिखने की प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में राज्य के कई मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Tags
rajnandghav