कोरबा में पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी The process of admission continues in the study centers of Pt. Sunder Lal Sharma Open University in Korba.

कोरबा में पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी The process of admission continues in the study centers of Pt. Sunder Lal Sharma Open University in Korba.



कोरबा - प्रदेश की एक मात्र शासकीय ओपन यूनिवर्सिटी, पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यार्थी अब 31 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय में कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, एमए, एमएससी, पीजीडीसीए, डीसीए, पीजीडीवायएस, और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम जैसे गुड्स एंड सर्विस टैक्स, बी.लिब., साइबर लॉ, लेबर लॉ, योग एवं रामचरित मानस शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के समन्वय सहायक ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र कोरबा जिले के तीन महाविद्यालयों में संचालित हैं: शासकीय ईवीपीजी कॉलेज कोरबा, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा, और शासकीय कॉलेज गेवरा।

विद्यार्थी प्रवेश और अन्य जानकारी के लिए संबंधित अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 7067043721 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post