![]() |
कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की Collector held review meeting of progress of Panchayat and rural development schemes |
सक्ती - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनों ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मनरेगा के अंतर्गत कृषि कार्यों को प्राथमिकता
कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति हेतु अधिकारियों को 60:40 के अनुपात में अधिक से अधिक कृषि संबंधी कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी, और तकनीकी सहायकों को 15 दिनों के भीतर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों, वृक्षारोपण, मजदूरी-सामग्री के अनुपात, लोकपाल प्रकरणों के एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर), और रिजेक्ट ट्रांजेक्शन की प्रगति की भी समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों के शत-प्रतिशत जियो टैगिंग और आवास प्लस के पंजीयन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूएल के तहत शेष परिवारों और आवास प्लस के सभी परिवारों के पंजीयन का कार्य 25 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण होना चाहिए। अपात्र परिवारों की सूची और अन्य कारणों से पंजीयन न हो पाने वाले परिवारों की जानकारी ग्रामसभा के प्रस्ताव सहित 25 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं एनआरएलएम की प्रगति
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम के तहत बैंक लिंकेज का कार्य 30 दिसंबर तक लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने की बात कही। इसके अलावा, लोकेशन एंट्री का कार्य आगामी 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
प्रगति रिपोर्ट की साप्ताहिक समीक्षा
कलेक्टर ने सभी योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि सभी संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्यों को पूरा करने के साथ ही योजनाओं में प्रगति लाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
बैठक में परियोजना निदेशक श्री बी.पी. भारद्वाज, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।