शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 चालकों के वाहनों की जब्ती, बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की सख्त कार्रवाई Seizure of vehicles of 26 drunk drivers, strict action by Balodabazar-Bhatapara police |
बलौदाबाजार - भाटापारा पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के लिए एक विशेष अभियान चलाया। दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को, जिले में पुलिस टीमों ने ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से चेकिंग करते हुए 26 वाहन चालकों को पकड़ा और उनके वाहन जब्त किए। अभियान के दौरान, बलौदाबाजार यातायात शाखा ने 4, कसडोल ने 3, सिमगा ने 3, लवन ने 3, गिधौरी ने 2, भाटापारा ने 5, और गिधपुरी थाना ने 6 चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, इस वर्ष अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 379 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है। अक्टूबर महीने में 20 तारीख तक 113 चालकों पर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने जब्त वाहनों को विधिवत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की योजना बनाई है और नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी हालत में शराब पीकर वाहन न चलाएं।