गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन पर बैठक हुई। पंजीयन 31 अक्टूबर तक चलेगा। कलेक्टर ने किसानों से एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य करने का निर्देश दिया। किसानों को पंजीयन में किसी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-3663 पर संपर्क करने को कहा।
कलेक्ट्रेट ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड नवीनीकरण एवं ईकेवाईसी कराने का निर्देश भी जारी किया। साथ ही, जिले में गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर आगामी धान खरीदी की तैयारी की जाएगी। कलेक्टर ने संवेदनशील धान उपार्जन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
gariyaband