कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश Collector gave strict instructions to officials to conduct paddy procurement work smoothly

कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश Collector gave strict instructions to officials to conduct paddy procurement work smoothly

 बालोद  -  कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राज्य में आगामी 14 नवंबर से शुरू होने वाले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को बालोद जिले में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है, इसलिए इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केवल वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं।

कलेक्टर ने बैठक में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी केंद्रों में पेयजल, छांव, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, बिजली और इंटरनेट जैसी सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार, सीमांत और लघु कृषकों को 02 टोकन और दीर्घ कृषकों को 03 टोकन प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, सभी किसानों की धान की खरीदी बायोमेट्रिक डिवाइस से की जाएगी। केवल 17% नमी तक का ही धान खरीदा जाएगा, और किसानों को साफ-सुथरा धान लाना आवश्यक होगा। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

बैठक में कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली। उन्होंने दुर्घटनाजन्य स्थानों की पहचान कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी के गठन और साधारण सभा की बैठक के आयोजन पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post