कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक की, 14 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया Collector held a meeting of nodal officers for preparations for paddy procurement, the process will start from November 14.

 

कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक की, 14 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया Collector held a meeting of nodal officers for preparations for paddy procurement, the process will start from November 14.


कोण्डागांव – कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में धान खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे धान खरीदी केन्द्रों में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र, बायोमेट्रिक डिवाइस की उपलब्धता और आद्रता मापी यंत्र के कैलिब्रेशन की स्थिति का निरीक्षण करें। इसके साथ ही बारदाने की उपलब्धता, भंडारण क्षमता और खरीदी केन्द्र की बफर लिमिट का भी आकलन करें। उन्होंने अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या न हो, और सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में धान की अवैध बिक्री और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा, "धान की खरीदी प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए किसानों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराना होगा।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस बैठक में एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, खाद्य अधिकारी, डीएमओ, सहकारिता विभाग के अधिकारी और सभी खरीदी केन्द्रों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post