प्लेसमेंट कैम्प में 2017 से 2024 पास आउट पुरुष प्रशिक्षणार्थियों के लिए अवसर Opportunity for male trainees passed out from 2017 to 2024 in placement camp

प्लेसमेंट कैम्प में 2017 से 2024 पास आउट पुरुष प्रशिक्षणार्थियों के लिए अवसर Opportunity for male trainees passed out from 2017 to 2024 in placement camp


जांजगीर-चांपा  - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदा (महुदा) में 24 अक्टूबर 2024 को सुजूकी मोटर्स और शेपर्स टैलेंट हायर सर्विस द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में 24550 रुपये मासिक वेतन पर एनसीवीटी के विभिन्न व्यवसायों में पदों के लिए पुरुष प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।

पदों में शामिल हैं:

  • फिटर
  • मैकेनिक डीजल
  • मोटर मैकेनिक
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर
  • विद्युतकार
  • टूल एण्ड डाई मेकर
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • पेटर जनरल
  • वायरमेन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • शीट मेटल वर्क

आवेदन करने के लिए योग्यताएँ:

  • आवेदक को 2017 से 2024 के बीच पास होना चाहिए।
  • आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण निर्देश:

आवेदक को 24 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे सभी आवश्यक दस्तावेज (10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., आधार/पैन कार्ड की मूल एवं 02 छायाप्रति, वर्तमान पासपोर्ट फोटो की 03 प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित होना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post