![]() |
नरवाई प्रबंधन प्रचार वाहन को जन-जागरूकता के लिए कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Collector flagged off Narvai Management publicity vehicle for public awareness |
सिवनी - कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने जिले के किसानों को फसल कटाई उपरांत नरवाई प्रबंधन के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से पूरे जिले में किसानों को यह जानकारी दी जाएगी कि फसल कटाई के बाद नरवाई को जलाने के बजाय बेलर, मल्चर, सुपर सीडर, रिपर कम्बाइनर, और हेप्पी सीडर जैसे यंत्रों का उपयोग कर इसका प्रबंधन कैसे किया जा सकता है।
इन उन्नत यंत्रों की मदद से फसल के अवशेषों को मिट्टी में मिलाया जाता है, जिससे वे खाद के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और किसानों को लाभ मिलता है। कलेक्टर सुश्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि नरवाई जलाने से पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए किसानों को इन यंत्रों का उपयोग कर जागरूक और जिम्मेदार बनना चाहिए।
Tags
Sivni