बालाघाट - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के न्यूजलेटर ‘ऑफबीट मध्यप्रदेश’ का विमोचन किया। यह न्यूजलेटर राज्य के पर्यटन स्थलों की व्यापक जानकारी प्रदान करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर तीन महीने में प्रकाशित किया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक, और धार्मिक स्थलों की जानकारी शामिल होगी।
मुख्यमंत्री ने फेन सेन्चूरी, मण्डला में स्थित इकाई के संचालन के लिए अंश इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपर्स रायपुर को स्वीकृति पत्र (लेटर ऑफ अवॉर्ड) सौंपा। यह परियोजना मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 30 वर्षों के लिए पीपीपी मोड में संचालित की जाएगी, जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों का विकास और स्थानीय रोजगार में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MPTB) और एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य सतना और रीवा क्षेत्र में पर्यटन प्रबंधन और आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार क्षमता को बढ़ावा देना है।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। न्यूजलेटर के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटकों को राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
इस कार्यक्रम से क्षेत्रीय विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देने, और समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो सतना और रीवा के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार की नई संभावनाएं पैदा करेगा।