मंडला में रोजगार मेला संपन्न, 184 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन Employment fair concluded in Mandla, preliminary selection of 184 youths

मंडला में रोजगार मेला संपन्न, 184 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन Employment fair concluded in Mandla, preliminary selection of 184 youths

 मंडला - जिला प्रशासन मण्डला के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय मण्डला और आजीविका मिशन मण्डला द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु 23 अक्टूबर 2024 को नगरपालिका मण्डला के टाउन हॉल में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 256 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया। इसमें 10 निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों ने भाग लिया और 184 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

रोजगार मेले का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा और वरिष्ठ समाजसेवी श्री विनय मिश्रा ने माँ सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने मेले में उपस्थित युवा और युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी मण्डला श्री एल.एस. सैयाम, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री बी.डी. भैंसारे, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्री नीलेष दुबे, प्रदान संस्थान मण्डला के श्री अनिरुद्ध शास्त्री, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मण्डला श्री अनिल दुबे, ग्रामोद्योग मण्डला के श्री आर.एस. बरकडे, श्री डी.के. साहू, श्रीमती रेखा चौरसिया और श्री शर्मा सेडमेप मण्डला, विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन श्री योगेंद्र तिवारी, श्री अभय गौर और श्रीमती सुरेखा बैरागी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही आदिवासी वित्त विभाग एवं अंत्यावसायी कार्यालय के कर्मचारी भी मेले में शामिल हुए।

रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया गया। प्रारंभिक चयन के बाद अब चयनित उम्मीदवारों का अंतिम साक्षात्कार और नियुक्ति की प्रक्रिया आगे की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post