![]() |
भिलाई पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 16 गिरफ्तार Bhilai police took big action against gamblers, 16 arrested |
भिलाई - थाना भिलाई 03 पुलिस ने इंदिरा नगर, चरोदा में एक अवैध जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 16 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 229500 रुपये की नगद राशि, 52 ताश की पत्तियां, तीन कारें, तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चरोदा के इंदिरा नगर गार्डन रोड पर कुछ लोग अवैध रूप से 52 पत्तों के साथ हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे 16 आरोपियों को पकड़ा, जबकि कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज शर्मा, आकाश यादव, वेंकट रमना, बी. नारायण, अनिल वैध और अन्य शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध जुआखाने के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे रैकेटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे जुए के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और ऐसे अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को दें।