महासमुंद जिले के विकासखंडों में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन, नशा मुक्ति अभियान को मिला जनसमर्थन Alcohol prohibition week organized in development blocks of Mahasamund district, drug de-addiction campaign got public support

महासमुंद जिले के विकासखंडों में मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन, नशा मुक्ति अभियान को मिला जनसमर्थन Alcohol prohibition week organized in development blocks of Mahasamund district, drug de-addiction campaign got public support

 महासमुंद - समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मद्यपान और अन्य मादक द्रव्यों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु महासमुंद जिले के सभी विकासखंडों में 02 से 08 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नशा मुक्ति के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था।

मद्य निषेध सप्ताह के दौरान, जिले की 30 ग्राम पंचायतों में नवीन भारत माता वाहिनी का गठन किया गया और जनपद स्तर पर इन वाहिनियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा, आईटीआई सरायपाली, चंद्रपाल डडसेना स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरा, और अन्य शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत, नशा मुक्ति के पक्ष में जनसमर्थन बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें रैली, संकल्प सभा और शपथ ग्रहण समारोह शामिल थे। साथ ही, फ्लैक्स, होर्डिंग और ब्रोशर के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने के प्रयास किए गए, ताकि लोग नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक हो सकें और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post