कोंडागांव - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कोंडागांव में चल रहे आवास निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी ने हितग्राहियों से मुलाकात की। उन्होंने हितग्राहियों से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया, ताकि सभी लाभार्थी नए आवासों में शीघ्र रह सकें।
विधायक ने मानसून समाप्त होने के बावजूद आवास निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी न आने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबके लिए आवास" के विजन की याद दिलाते हुए कहा कि यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को सुधारने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
सुश्री उसेण्डी ने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे अपने आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप इन आवासों का उपयोग शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि कई घरों का निर्माण फाउंडेशन लेवल, लिंटल लेवल और रूफ लेवल तक पहुँच चुका है, और लाभार्थियों से अपील की कि वे दिसंबर तक अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा करें।
विधायक ने यह भी कहा कि अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो हितग्राही उनसे या अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं ताकि किसी भी तकनीकी या अन्य अड़चन का शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना के उद्देश्य पर बल देते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा लाने के लिए है, और इसे पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, श्री दीपेश अरोरा, नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।