बीजापुर में अवैध क्लीनिक संचालन की शिकायत पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई Administration takes strict action on complaint of illegal clinic operation in Bijapur |
बीजापुर - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील कर दिया है।
17 अक्टूबर को गायत्री मेडिकल स्टोर बीजापुर के प्रथम तल में अवैध क्लीनिक संचालन की सूचना मिलने पर एसडीएम की अगुवाई में बीएमओ, तहसीलदार और थाना प्रभारी की टीम ने छापा मारा। इस कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कार्रवाई के दौरान कुछ मरीज मिले, जबकि कई लोग घबराकर भाग गए। अधिकारियों ने क्लीनिक से गर्भपात किट, सेलाइन की बोतलें, खून जांच करने की मशीनें, खून से भरी पिपेट और भारी मात्रा में दवाइयाँ जप्त कीं।
उक्त क्लिनिक के संचालक रमेश मिश्रा पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी, और उन्हें हिदायत भी दी गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध क्लिनिक संचालन की शिकायतें मिल रही हैं और भविष्य में ऐसे अयोग्य डॉक्टरों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।