![]() |
भिण्ड: यादव समाज का आक्रोश, अनिल शर्मा पर कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी Bhind: Yadav community's anger, warning of big movement if action is not taken against Anil Sharma |
भिण्ड – भिण्ड यादव समाज यदुवंशी संगठन ने अकोड़ा थाना चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यह ज्ञापन अकोड़ा थाना चौकी पर संगठन के संभागीय अध्यक्ष अंशु यादव और समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र संघ जिला अध्यक्ष ने प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि अनिल उर्फ छोटू शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यादव समाज और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियाँ की गई हैं। इस पर यादव समाज में भारी आक्रोश है और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
संगठन के अध्यक्ष अंशु यादव ने कहा, "यदि पुलिस प्रशासन ने अनिल शर्मा पर एफआईआर दर्ज नहीं की, तो यादव समाज यदुवंशी संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।"
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई युवा सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें एडवोकेट सर्वेश यादव, छात्र संघ जिला अध्यक्ष आशीष कवि, अनिल यादव, सत्येंद्र यादव, और रोकी यादव शामिल थे। सभी ने एकजुटता से इस मुद्दे पर आवाज उठाई और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
यादव समाज के इस कदम से साफ है कि वे अपने गौरव और पहचान के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।