दो दिवसीय बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खो- खो स्पर्धा संपन्न sampann Aajtak24 News |
बड़वाह - शिक्षा विभाग खरगोन की जिला स्तरीय बालक बालिका वर्ग की खो- खो स्पर्धा श्री साईं एकेडमी कतरगांव में संपन्न हुई ।प्रथम दिवस 17 और 19 वर्ष के बालक वर्ग के कुल 24 टीमों ने भाग लिया तथा द्वितीय दिवस 17 और 19 वर्ष के बालिकाओं की 15 टीमों ने हिस्सा लिया । उद्घाटन के अवसर पर साईं एकेडमी के डायरेक्टर अखिलेश खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की स्पर्धाओं के आयोजन से छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ।इस आयोजन को लेकर संस्था डायरेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया । इस अवसर पर के एल वर्मा ,डीएस चौहान ,भास्कर निंबोरकर, बी . एल.सोलंकी ,नीरज चौहान तथा सभी स्कूलों के खेल शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।सभी प्रतियोगिताएं जिला क्रीड़ा प्रभारी हबीब बेग मिर्जा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।प्रतियोगिता में 19 वर्षीय बालक में कंवरतारा मंडलेश्वर विजेता तथा एक्सीलेंट अकैडमी मंडलेश्वर उपविजेता रही ।जबकि 17 वर्ष बालक में कंवरतारा मंडलेश्वर तथा उपविजेता संस्कार वैली नांद्रा रही ।वही 19 वर्ष बालिकाओं में सीएम राइज बड़वाह विजेता तथा बाल शिक्षा निकेतन खरगोन उपविजेता रही । 17 वर्ष बालिकाओं में कंवरतारा मंडलेश्वर विजेता तथा संस्कार वैली करही उपविजेता रही । विद्यालय प्राचार्य आकाश चंद्रन ने सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया ।