विगत दिनों अतिवृष्टि से खराब पड़ी सोयाबीन की कटी फसल में बिलकिसगंज के किसान ने लगाई आग aag Aajtak24 News

 

विगत दिनों अतिवृष्टि से खराब पड़ी  सोयाबीन की कटी फसल में बिलकिसगंज के किसान ने लगाई आग aag Aajtak24 News 

सीहोर - बिलकिसगंज में किसान ने अपनी 35 एकड़ भूमि का सोयाबीन कटवाया, जिसमें ₹400 ले से लेकर ₹500 तक का मजदूर लगाकर सोयाबीन कटवाई लेकिन अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल के खेतों में कटी हुई गलकर खराब हो गई। मजबूरी में दुखी होकर के खेतों में कटी पड़ी फसल में किसान ने आग लगा दी। किसान मुंशीलाल मेवाड़ा का कहना है कि इस बार इतनी बरसात हुई कि पहले तो इल्ली लगने से फसल खराब हो गई इसके बाद अधिक बरवात के कारण खेतों में पानी भर गया। जिससे कटी हुई सोयाबीन खराब हो गई अभी कटी हुई सोयाबीन को खेती में पटक के क्या करेंगे इससे अच्छा तो उसको जलाकर खेत साफ करेंगे और अगली फसल बोने की तैयारी करेंगे। हर साल बीमा का बैंक द्वारा ऑटोमेटिक हमारा बीमा काट दिया जाता है। हजारों रुपए मेरा बीमा कटता है। बैंक, बीमा कंपनी कई बार सरकार से मांग कर किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन भी किया। राजधानी भोपाल जाकर डिप्टी कमिश्नर को खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करा कर मुआवजा देने की आरबीसी 6 एवं 4 के अंतर्गत राहत राशि देने, बीमा राशि देने की मांग भी की जा चुकी है। विगत एक माह से किसान सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। बीमा राशि देने की मांग कर रहे हैं सोयाबीन की फसल का सर्वे करने की मांग कर रहे हैं। परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक ना कृषि अधिकारी ने खेतों पर आकर देखा है ना ही राजस्व अधिकारियों ने खेतों पर जाकर सर्वे किया है। तहसील के अधिकारी भी मौके पर आकर खराब फसलों को नहीं देखा है। मजबूर दुखी होकर किसान को अपनी कटी हुई खराब सोयाबीन की फसल में आग लगाना पड़ी।

Post a Comment

Previous Post Next Post