सूरजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरपालिका के आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची की तैयारी Preparation of voter list for general elections of three-tier Panchayat and Municipality in Surajpur.

 

सूरजपुर में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरपालिका के आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची की तैयारी Preparation of voter list for general elections of three-tier Panchayat and Municipality in Surajpur.


सूरजपुर  – त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका के आम व उप निर्वाचन 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, नगरपालिका परिषद सूरजपुर के सभी 18 वार्डों एवं नगर पंचायत विश्रामपुर, भटगांव, जरही और प्रतापपुर के 15-15 वार्डों के मतदान केन्द्रों पर 16 अक्टूबर 2024 से प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत हेतु प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को होगा।

प्रारंभिक मतदाता सूची का अवलोकन करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने-अपने मतदान केन्द्रों, नगरीय निकायों, संबंधित तहसील कार्यालयों एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालयों में जाकर अपनी जानकारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। यदि किसी मतदाता के नाम में त्रुटि या परिवर्तन की आवश्यकता है, तो उन्हें संबंधित प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • त्रुटियों का सुधार: 23 अक्टूबर 2024 तक
  • नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की अंतिम तिथि: 4 नवंबर 2024

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैकरा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने परिवार तथा आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post