गांधी जयंती पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मान, छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित Respect to leprosy patients on Gandhi Jayanti, quiz competition organized for students

गांधी जयंती पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मान, छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित Respect to leprosy patients on Gandhi Jayanti, quiz competition organized for students


 उत्तर बस्तर कांकेर -गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र ईमलीपारा कांकेर में कुष्ठ जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कुष्ठ रोग के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सोनी ने कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, कार्यक्रम के तहत रैली भी निकाली गई, जिसमें गांधी जी के कुष्ठ रोगियों के प्रति योगदान को स्मरण किया गया और उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शांडिया ने बताया कि कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों और इसके उपचार के लिए रामबाण दवाई एमडीटी के संबंध में सभी लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। इसके अलावा, विद्यार्थियों में कुष्ठ के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुमेन्टो प्रदान किया गया।

जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. अरख राम बघेल ने जानकारी दी कि जिले में 02 से 16 अक्टूबर तक कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान जिले के सभी मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा के लिए भेजा जाएगा, और उनका इलाज पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती सुरीला जैन, समस्त स्टाफ और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post