कोरबा - छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी साझा की।
मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर 2024 को किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावा-आपत्तियां 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। अंतिम दिन 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि यदि किसी व्यक्ति का नाम छूट गया है या वार्ड में स्थानांतरण करना है, तो इसके लिए प्रारूप-क में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। संशोधन के लिए प्रारूप-ख और नाम विलोपन के लिए प्रारूप-ग का उपयोग किया जा सकता है।
01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी नाम दर्ज कराने के लिए प्रारूप क-1 में 04 नवंबर 2024 तक अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी या रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं।
कोरबा नगर निगम में कुल 67 वार्ड हैं, जिनमें 2,59,333 मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त, नगरपालिका परिषद बांकीमोंगरा में 30 वार्ड और 36,381 मतदाता, कटघोरा में 15 वार्ड और 16,680 मतदाता, छुरीकला में 15 वार्ड और 6,446 मतदाता, पाली में 15 वार्ड और 4,182 मतदाता, तथा नगरपालिका परिषद दीपका में 21 वार्ड और 21,079 मतदाता शामिल हैं।
त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत जनपद पंचायत कोरबा में 74 ग्राम पंचायतों में कुल 1,09,510 मतदाता, करतला में 78 ग्राम पंचायतों में 1,14,188 मतदाता, पाली में 93 ग्राम पंचायतों में 1,47,692 मतदाता, कटघोरा में 53 ग्राम पंचायतों में 80,183 मतदाता, और पोड़ी उपरोड़ा में 114 ग्राम पंचायतों में 1,34,741 मतदाता हैं।
इस कार्यक्रम के तहत निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सभी नागरिकों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई है।