![]() |
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 24 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन Initial publication of voter list for three-tier Panchayat elections will be held on October 24. |
रायगढ़ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस-वार्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी।
मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय और डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री समीर बड़ा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन नामावली तैयार/पुनरीक्षण किए जाने के संबंध में आयोग द्वारा कार्यक्रम प्रसारित किया गया है।
मुख्य बिंदु:
- नगरीय निकाय हेतु प्रारंभिक निर्वाचक नामावली प्रकाशन की तिथि 16 अक्टूबर 2024।
- 16 से 22 अक्टूबर 2024 तक सुबह 10 से शाम 5 बजे और 23 अक्टूबर को सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
- प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 नवम्बर 2024।
- दावे का निराकरण 8 नवम्बर 2024 तक।
- नगरीय निकाय के निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए:
- प्रारंभिक मतदाता सूची 24 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी।
- 24 से 28 अक्टूबर तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी, अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024।
- प्रारूप क-1 में दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर 2024।
- त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024।
महत्वपूर्ण नोट:
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 होगी। इस तिथि के पश्चात 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु पात्र नहीं होंगे।