धमतरी पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 54,000 रुपये की संपत्ति जब्त Dhamtari police arrested two accused carrying illegal liquor, seized property worth Rs 54,000. |
धमतरी - थाना भखारा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री के लिए ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बीयर और एक यामाहा मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत ₹54,000 आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुर्रा के शराब भट्टी से अवैध शराब निकाली जा रही है, जिसे बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कुर्रा चौक के पास एक यामाहा मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी ली। मोटरसाइकिल पर दिनेश ठाकुर और प्रवीण वर्मा सवार थे, जिनके पास से 18 बॉटल अंग्रेजी बटवाइजर बीयर (11.700 लीटर, कीमत ₹4500) बरामद की गई।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आरोपी दिनेश ठाकुर (38 वर्ष), निवासी अशोगा थाना रानीतराई, और प्रवीण वर्मा (34 वर्ष), निवासी विजाभाठा थाना रानीतराई, जिला दुर्ग के खिलाफ थाना भखारा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान इस कार्रवाई में थाना भखारा के प्रआर. त्रिलोकी बघेल, आरक्षक खुमान लाल साहू, हरिशंकर सिन्हा और केशव मुरारी सोरी का विशेष योगदान रहा।
धमतरी पुलिस की इस तत्परता ने अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई कर एक बार फिर जिले में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने का संदेश दिया है।