बलौदा और अकलतरा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला भी हिरासत में 3 accused of theft in Baloda and Akaltara police station area arrested, buyer of stolen goods also detained

बलौदा और अकलतरा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला भी हिरासत में 3 accused of theft in Baloda and Akaltara police station area arrested, buyer of stolen goods also detained

जांजगीर-चांपा - बलौदा और अकलतरा क्षेत्रों में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में तीन चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सोना, चांदी, मोटरसाइकिल सहित कुल ₹1,85,000 मूल्य का सामान बरामद किया गया है।

मुख्य आरोपी परदेशी गोड़ उर्फ टाइगर गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी परदेशी गोड़ उर्फ टाइगर (21 वर्ष) निवासी पुरानी बस्ती, अकलतरा है। इसके साथ ही संजू कश्यप (22 वर्ष) और सुनील कश्यप (19 वर्ष) निवासी पचरी, थाना अकलतरा को भी गिरफ्तार किया गया है। चोरी का सामान खरीदने वाले संजय प्रजापति (32 वर्ष) निवासी पदमपुर, थाना जरहागांव, जिला मुगेली को भी हिरासत में लिया गया है।

आरोपियों से चोरी का सामान बरामद पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, मोटरसाइकिल और नगदी सहित ₹1,85,000 का सामान बरामद किया है। चोरी की घटनाओं में शामिल एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे किशोर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह, कोरबा भेजा गया।

चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश प्रकरण की जांच में पाया गया कि आरोपियों ने बलौदा और अकलतरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी परदेशी गोड़ और उसके साथियों ने सोने-चांदी के आभूषणों और नगदी की चोरी की, जिन्हें बाद में संजय प्रजापति को बेच दिया।

जांच और कार्रवाई जारी पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना बलौदा प्रभारी निरीक्षक अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post