2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया सयुक्त पंजीयक/आयुक्त, लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News


2 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया सयुक्त पंजीयक/आयुक्त, लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News 

भोपाल - विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त भोपाल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए "विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित" के सयुक्त पंजीयक/आयुक्त को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई फरियादी विनोद शर्मा की शिकायत पर की गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि संबंधित अधिकारी ने जांच के निराकरण के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, फरियादी विनोद शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि सहकारिता विभाग में चल रही जांच में अनियमितताएँ पाई गई थीं। इस मामले में लोकायुक्त टीम के उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय शुक्ला की अगुवाई में कार्रवाई की गई, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह, निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले, निरीक्षक उमा कुशवाह, आरक्षक मुकेश पटेल और बृज बिहारी पांडे शामिल थे। यह ट्रैप कार्रवाई एम. ए. एन. आई. टी. (मैनिट) चौराहा, वैशाली नगर रोड भोपाल में की गई। इसके अतिरिक्त, खंडवा में भी भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते दो कर्मचारियों ने आत्महत्या की है। इन कर्मचारियों पर जसवाढ़ी और बुरहानपुर पाटोंदा समितियों में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप था। हाल ही में खंडवा के पत्रकार संगठन द्वारा 18 सितंबर को की गई शिकायत पर भी लोकायुक्त कार्यवाही करेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नाबार्ड ने भी इस मामले में कार्यवाही के आदेश दिए हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते आरोपी नेता अब भी आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं। मृतक कर्मचारियों की आत्मा न्याय की प्रतीक्षा कर रही है।




 

Post a Comment

Previous Post Next Post