बेमेतरा – छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, ने सोमवार को जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने नगर पंचायत थानखम्हरिया और दाढ़ी में दावा आपत्ति केंद्रों का निरीक्षण किया और निर्वाचक नामावली के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने पंचायतों में मतदाता सूची के प्रकाशन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए समयसीमा के भीतर आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।
Tags
bemetra