रायपुर में करोड़ों की ठगी में शामिल शत्रुहन वर्मा गिरफ्तार, 4 लाख रुपए की राशि फ्रीज Shatruhan Verma involved in fraud worth crores arrested in Raipur, amount of Rs 4 lakh frozen

रायपुर में करोड़ों की ठगी में शामिल शत्रुहन वर्मा गिरफ्तार, 4 लाख रुपए की राशि फ्रीज Shatruhan Verma involved in fraud worth crores arrested in Raipur, amount of Rs 4 lakh frozen



 रायपुर -  रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी में संलिप्त आरोपी शत्रुहन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में लगभग 3 करोड़ के बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है।

घटना का विवरण: प्रार्थी कुबेर वर्मा ने थाना मंदिर हसौद में शिकायत दर्ज कराई थी कि भुनेश्वर साहू ने उसे शेयर मार्केट ट्रेडिंग में निवेश कर दुगुना लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। प्रार्थी ने विश्वास कर भुनेश्वर और उसके साथी शत्रुहन वर्मा को मिलाकर कुल 7 लाख रुपए दिए। जब लाभ की जानकारी के लिए संपर्क किया गया, तो भुनेश्वर का फोन बंद था और वह फरार हो गया।

पुलिस की कार्रवाई: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी मंदिर हसौद की टीम ने जांच शुरू की। आरोपी शत्रुहन वर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर ठगी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस ने भुनेश्वर साहू के बैंक खाते में करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की, जिसमें से 4,00,000 रुपए को फ्रीज कराया गया है।

आगे की कार्रवाई: पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी शत्रुहन वर्मा से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post