मुंगेली में ब्राउन शुगर तस्करी का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 9.20 लाख की कीमत का माल बरामद Brown sugar smuggling busted in Mungeli, 6 accused arrested, goods worth Rs 9.20 lakh recovered |
मुंगेली - छत्तीसगढ़ पुलिस को अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 46 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी कीमत 9 लाख 20 हजार रुपये है, के साथ 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य बिंदु:
- अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर की तस्करी: पुलिस ने सूचना के आधार पर अर्टिगा कार क्रमांक CG K 4790 को रोककर कार में मौजूद 06 व्यक्तियों की तलाशी ली।
- तस्करी का खुलासा: आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ब्राउन शुगर को अन्य राज्य से बस में लाकर अंबिकापुर-कोरबा की सीमा से कार के माध्यम से मुंगेली पहुंचाने की योजना बनाई थी।
- पहली कार्रवाई: यह जिला गठन के बाद नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर के खिलाफ मुंगेली में पहली कार्यवाही है।
- जप्ती: कुल 46 ग्राम ब्राउन शुगर, एक अर्टिगा कार और मोबाइल सहित कुल 17 लाख 88 हजार रुपये की संपत्ति जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- आनंद उर्फ भूरू यादव (20 वर्ष)
- संदीप गोस्वामी (21 वर्ष)
- सुनील जायसवाल (24 वर्ष)
- प्रिंशु गुप्ता (23 वर्ष)
- आसुतोश जायसवाल (25 वर्ष)
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर और साइबर सेल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी है।
Tags
mungeli