बलरामपुर पुलिस ने विजयादशमी पर विधिविधान से किया शस्त्र पूजन Balrampur Police performed weapon worship as per rituals on Vijayadashami

बलरामपुर पुलिस ने विजयादशमी पर विधिविधान से किया शस्त्र पूजन Balrampur Police performed weapon worship as per rituals on Vijayadashami



 बलरामपुर - विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर ने पुलिस लाईन बलरामपुर में विधिविधान से शस्त्र पूजन किया। इस दौरान माँ दुर्गा की आरती भी की गई।

एसपी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने भी अपने-अपने परिसर में शस्त्र पूजा की, जिसमें पुष्प और तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ पूजा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र पांडेय, डीएसपी श्री जितेंद्र खूंटे, और अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post