बेमेतरा: पशु चिकित्सा संस्थाओं में केसीसी शिविर शुरू, 31 मार्च 2025 तक जारी रहेंगे कैम्प Bemetara: KCC camps started in veterinary institutions, camps will continue till 31 March 2025

बेमेतरा: पशु चिकित्सा संस्थाओं में केसीसी शिविर शुरू, 31 मार्च 2025 तक जारी रहेंगे कैम्प Bemetara: KCC camps started in veterinary institutions, camps will continue till 31 March 2025

 बेमेतरा  - पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बेमेतरा जिले के प्रत्येक विकासखंड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अंतर्गत हर शुक्रवार को यह शिविर लगाए जा रहे हैं, जो 15 सितम्बर 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2025 तक चलेंगे।

इन शिविरों में पशुपालकों को डेयरी, बकरी, सूकर और मुर्गी पालन के लिए केसीसी ऋण प्रदान किया जाएगा। डेयरी पालन के तहत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय अधिकतम 51,500 रुपये और प्रति भैंस अधिकतम 62,500 रुपये तक का ऋण मिलेगा। इसी तरह बकरी और भेड़ पालन के लिए प्रति पशु 2,628 रुपये तक की राशि स्वीकृत है।

18 अक्टूबर 2024 को बेमेतरा जिले के विभिन्न ग्रामों में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पशुपालक दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक उपस्थित होकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post