![]() |
बेमेतरा: 9 नगर पंचायतों की निर्वाचक नामावली जारी, दावे-आपत्तियों की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर Bemetara: Electoral roll of 9 Nagar Panchayats released, last date for claims and objections 23 October |
बेमेतरा - त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए बेमेतरा जिले के 9 नगर पंचायतों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन आज कर दिया गया है। यह जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने प्रेस वार्ता में दी।
नगर पंचायतों में बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर और परपोड़ी शामिल हैं। मतदाता अपने संबंधित नगर पंचायत कार्यालय, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर सकते हैं। त्रुटि पाए जाने पर मतदाता 23 अक्टूबर 2024 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
नगर पंचायतों में कुल 135 वार्ड हैं। अंतिम नामावली का प्रकाशन 22 नवंबर 2024 को किया जाएगा। जन जागरूकता के लिए मतदाता रैलियां, मुनादी और मतदाता शपथ कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।