कलेक्टर का आश्वासन: महला गांव में विकास की गति तेज करने के लिए किए जाएंगे प्रयास।Collector's assurance: Efforts will be made to speed up the pace of development in Mahala village.

 

कलेक्टर का आश्वासन: महला गांव में विकास की गति तेज करने के लिए किए जाएंगे प्रयास।Collector's assurance: Efforts will be made to speed up the pace of development in Mahala village.


उत्तर बस्तर कांकेर - ग्राम महला में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में 309 आवेदनों में से 147 का त्वरित समाधान किया गया। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के लाभ लेने की प्रेरणा दी और सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 121 ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। ग्रामीणों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, और वन विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे अपने अधिकारों से वंचित नहीं रहेंगे और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

महला गांव का पृष्ठभूमि: माओवादियों के भय से 2009-10 में वीरान हो चुके इस गांव में 2017-18 में ग्रामीणों का पुनः विस्थापन हुआ है। वर्तमान में 47 परिवार यहां निवास कर रहे हैं। जनपद पंचायत के सीईओ ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post