क्वार नवरात्रि 2024 के लिए डोंगरगढ़ में प्रशासन की बैठक आयोजित ayojit Aajtak24 News |
डोंगरगढ़ - आगामी क्वार नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए, आज एसडीएम मनोज मरकाम और एसडीओपी आशीष कुंजाम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी, होटल/लॉज संचालक, मेला पार्किंग के प्रभारी, दुकानदार और ऑटो चालक उपस्थित रहे।
इस बैठक में नवरात्रि मेले की तैयारियों और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्किंग शुल्क की पारदर्शिता सुनिश्चित करने, रसीद जारी करने, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और अवैध वसूली पर सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, होटल और लॉज संचालकों को आगंतुकों के पहचान पत्र और उनके ठहरने की जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। ऑटो चालकों को बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों से शालीन व्यवहार और उचित किराया वसूलने की हिदायत दी गई।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से नवरात्रि के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।