सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर परीक्षा में धोखाधड़ी: पांच आरोपी गिरफ्तार giftar Aajtak24 News

 

सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर परीक्षा में धोखाधड़ी: पांच आरोपी गिरफ्तार giftar Aajtak24 News



दंतेवाड़ा - कुटुम्ब न्यायालय जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा की सहायक ग्रेड-03 और स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का विवरण: दिनांक 14 सितंबर 2024 को सहायक ग्रेड-03 के चार और स्टेनोग्राफर (हिंदी) के एक पद के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के बाद, चयन समिति ने 23 सितंबर को माननीय न्यायाधीश के समक्ष सभी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस दौरान पाया गया कि सहायक ग्रेड-03 के अभ्यर्थियों दीपक कुमार देवांगन, प्रीति नेताम, सावित्री अलेन्द्र और स्टेनोग्राफर के अभ्यर्थी ने मिलकर अवैधानिक रूप से चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में परिवर्तन किया और फर्जी हस्ताक्षर किए।

गिरफ्तारी की कार्रवाई: इन अनियमितताओं के चलते अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई। इसके बाद, कुटुम्ब न्यायालय दंतेवाड़ा द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में लिखित आवेदन पेश किया गया। थाना में अपराध क्रमांक 662024 दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश प्राप्त करने के बाद, जांच के दौरान आरोपी पुनम चंद यादव (जिला न्यायालय का रीडर), गणेश राम मरकाम (चौकीदार), दीपक कुमार देवांगन, सावित्री अलेन्द्र, और प्रीति नेताम को गिरफ्तार किया गया। सभी ने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों को 30 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए पुलिस और न्यायालय के बीच समन्वय बेहद महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post